Home खेल फिट इंडिया फ्रीडम रन को कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

फिट इंडिया फ्रीडम रन को कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

565
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

फिट इंडिया फ्रीडम रन को कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज – कलेक्टर
उमरिया 11 सितंबर – भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र उमरिया म0प्र0 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्टीय सेवा योजना, एवं एन.सी.सी. तथा युवा मण्डलो के सहयोग से कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र 11 सितम्बर 2021 को 11 बजे दिन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने फिट इंडिया फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रन नेहरू युवा कार्यालय से प्रारंभ हुई जो जय स्तंभ चौक, गांधी चौक, रणविजय चौक, पुराना कलेक्टर बंगला, अस्पताल तिराहा होते हुए पुनः नेहरू कार्यालय पहुंची , जहां दौड में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत फिट इंडिया रन का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि नागरिको को रोज आधे घंटे फिटनेस के लिए समय निकालना चाहिए। अमृत महोत्सव के उद्देश्य को चरितार्थ करने के लिये जनभागीदारी से जनादोलन के रूप में इसे जन जन तक पहुंचाया जायेगा जिसके द्वारा जनमानस में फिटनेस के लिए जागरूकता एवं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिये लोगो को प्रेरित किया जायेगा ।
इस अवसर पर कलेक्टर ने प्रतिभागियो को फिट इंडिया रन 2.0 मे हिस्सा लेने का संकल्प दिलाया कि मैं स्वयं को फिट और स्वस्थ्य रखने के साथ ही अपने परिवार, मित्रों एवं समुदाय को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा। सबल एवं समर्थ राष्ट्र तथा सक्रिय एवं स्वावलंबी समाज के निर्माण हेतु मैं अपने जीवन मे रोजाना तीस मिनट की शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प लूंगा।
इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया, जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह, देवेंद्र कुमार द्विवेदी, हिमांशु तिवारी, हरीश बर्मन, नितिन दासानी, दीपू दुबे सहित अन्य वालेन्टियर उपस्थित रहे।

शपथ दिलाते कलेक्टर
प्रमाण पत्र वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here