लाखों रुपये हजम करने वाले बंटी बबली की तलाश उमरिया पुलिस को भी
मामला उमरिया जिले का है जहां पर बंटी बबली ने मिलकर उमरिया के बेरोजगारों को लोन देने के नाम पर जमकर लूटा हद तो तब हो गई जब सुमित्रा दास और उसके पुरुष मित्र अनुज शुक्ला उर्फ बंटी बबली एक दृष्टिहीन युवा को भी अपनी ठगी का शिकार बना लिया। ग्राम भरौला निवासी डी एल दहिया ने बताया कि हम गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक में भाग लेते हैं वहीं से सुमित्रा दास से परिचय हुआ और वो आकर बोली भैया मेरे सर अनुज शुक्ला लोन देने का काम करते हैं आप भी 30 लाख, 60 लाख, एक करोड़ ले लो, तब हमने मना कर दिया फिर बोली कि 45 से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है। हमने 30 लाख के लिए बोला तो कही कि 60 हजार करीब खर्च आएगा। हमने कहा कि हमारे पास पैसे नही है तो बोली कि अभी 20 हजार दे दो, तो हमने 20 हजार की व्यवस्था कर दे दिया फिर कुछ दिन बाद आकर बोली अब मैसेज आने वाला है और पैसे चाहिए, तब हमने व्यवस्था कर एक लाख रुपये दे दिया, बाद में पता चला कि लगभग 15 लोग ठगी का शिकार हो गए हैं, आज एस पी साहब से गुहार लगाने आये हैं। वहीं जिले के एस पी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि हमारे पास उमरिया के लोग आए हैं हम इस पर कार्रवाई करवाते हैं। हालांकि बंटी बबली गिरोह को शहडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब आगे उमरिया पुलिस को कार्रवाई करना है।

