सुरेन्द्र त्रिपाठी
नौरोजाबाद थाना क्षेत्र निवासी युवक की शहडोल में संदिग्ध मौत
उमरिया 31 अगस्त – जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पिनौरा निवासी समय लाल साहू पिता रामतटर साहू का शव बाणगंगा तिराहा पेसकॉप्टर के पास मिला है, मृतक के थैले में अमृता हॉस्पिटल की पर्ची व नगद 3100 रुपए मिले हैं, बताया गया कि मृतक तीन चार माह से बीमार चल रहा था। अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर कोतवाली थाना के ए एस आई राकेश सिंह बागरी मौके पर पहुंच कर आगे की जांच में जुटे हैं।
