सुरेन्द्र त्रिपाठी
जिला स्तरीय रोजगार मेंले का आयोजन 3 सितंबर को
उमरिया 31 अगस्त – अधिक से अधिक युवाओ को रोजगार से जोड़नें की मुहिम प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। जिलें के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त हों, इसके उद्देश्य से 3 सितंबर को रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया में जिला स्तरीय रोजगार मेंलें का आयोजन किया जा रहा हैं। यह जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले में बाहर से कंपनियों को आमंत्रित किया गया हैं, इसके साथ ही विभिन्न निर्माण विभागों, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, प्रधानमंत्री सड़क योजना, जल संसाधन विभाग, थर्मल पावर, कोल इंडिया, एमपी आर डी सी, खनिज विभाग, जल निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग सहित जिले में कार्य करने वाली अन्य कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होकर अपनी आवश्यकता अनुरूप युवाओं का चयन कर सकेंगी। रोजगार मेलें का नोडल अधिकारी महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला को बनाया गया है। इस संबंध में कोई भी जानकारी उनके मोबाइल नंबर 9109050262 से प्राप्त की जा सकती हैं।