Home ख़बरे हटके सामूहिक विवाह में महिला थाना ने किया जागरूक

सामूहिक विवाह में महिला थाना ने किया जागरूक

632
0

महिला थाना द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जाकर उपस्थित महिलाओ व बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधो एवं हेल्पलाइन नंबर की दी गई जानकारी, साथ ही सायबर अपराधों से बचने के बताये गये उपाय

उमरिया – पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 07.06.2023 को महिला थाना पुलिस द्वारा जिला उमरिया अंतर्गत ग्राम करकेली में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व बच्चियों को महिला संबंधी अपराधो की जानकारी देते हुये उनसे बचाव एवं महिला व चाइल्ड हेल्पलाउन नंबर 1098 व 1090 की जानकारी देते हुये उनको जागरूक किया गया।

साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को अवगत कराया कि जिले के सभी थानों में महिलाओं की सहायता हेतु एक विशेष महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य हैमहिलाओं/ बालिकाओं की सुरक्षा। इसके अलावा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनो को वर्तमान में सरकारी योजनाओं को नाम पर घट रहे व अन्य प्रकार के सायबर संबंधी अपराधो की जानकारी देते हुये बताया गया कि अपनी बैंकिंग संबंधी जानकारी, ओटीपी, पिन इत्यादि किसी को न बताये साथ ही अपना अंगूठा (बायोमेट्रिक) किसी जान / अंजान के कहने पर बिना जानकारी के कि किस उद्देश्य से अंगूठा (बायोमेट्रिक) लगवाया जा रहा न लगावे, संपूर्ण जानकारी के पश्चात ही अंगूठा (बायोमेट्रिक) लगावे । सायबर संबंधी अपराध घटित होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर एवं नजदीकी थाने में शीघ्र उसकी शिकायत करें ।


उक्त जागरूकता कार्यक्रम में महिला थाना से उनि वैष्णवी पाण्डेय, उनि महेन्द्र सिंह भलावी, महिला प्र.आर. खेमा एवं प्र.आर. राजेन्द्र उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here