ट्रेक्टर ट्राली पलटी 1 मृत 4 घायल
उमरिया 19 सितम्बर – जिला मुख्यालय से बाजार करके लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से एक युवक की मौत, चार युवक गंभीर रुप से घायल, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर लाया गया जिला अस्पताल इलाज जारी, 2 को किया गया जबलपुर रिफर।
उमरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर के पास कथली नदी के पुल से ट्राली ट्रैक्टर नदी में जा गिरा जिसमें कोमल बैगा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं भैया लाल बैगा, जयकरण बैगा, शिवराज बैगा और भूरा बैगा घायल हो गए। जिसमे 2 लोगों को गंभीर हालत के चलते जबलपुर रिफर कर दिया गया। घटना के बारे में घायल भूरा बैगा ने बताया कि उमरिया से बाजार कर अपने घर कोडार जा रहे थे तभी पुल पर से ट्रेक्टर नदी में चला गया। वहीं राकेश तिवारी ने बताया कि हम लोग गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे तभी तेज आवाज आई तो दौड़ कर आये तो देखे ट्राली नदी में गिरी थी तो लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाले और कलेक्टर साहब को सूचना दिए तो वो भी तत्काल मौके पर पहुंच कर एक घायल को अपनी गाड़ी में लेकर जिला अस्पताल आये। डॉक्टर के सी सोनी ने बताया कि ट्रैक्टर एक्सीडेंट में 5 लोग जिला अस्पताल आए जिसमें एक मृत अवस्था में आया और 4 घायल है जिसमें दो को गंभीर अवस्था में जबलपुर रिफर किया जा रहा है वही दो की हालत सामान्य है जिन का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
गौरतलब है कि ट्रैक्टर ट्रॉली ग्राम बरदौन्हा निवासी सचिन सिंह का बताया गया है।

