Home राज्य गणेश विसर्जन करने जा रहे युवकों ने बाघ के हमले से युवक...

गणेश विसर्जन करने जा रहे युवकों ने बाघ के हमले से युवक की बचाई जान

476
0

गणेश विसर्जन करने जा रहे युवकों ने बाघ के हमले से युवक की बचाई जान
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व अंतर्गत पनपथा रेंज के चिल्हारी बीट में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला, इस घटना में मझौली निवासी कल्लू पिता बारे लाल जैसवाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। हालांकि इस घटना के बाद पार्क प्रबंधन घायल को मानपुर अस्पताल ले गया है, जहाँ फिलहाल घायल युवक इलाजरत है। घायल युवक घटना स्थल के करींब अपने मवेशियों को चरा रहा था, तभी झाड़ियों में छिपे टाइगर ने हमला कर दिया वहीं पास ही चहली तालाब में गणेश विसर्जन करने युवक जा रहे थे, युवकों ने बाघ के हमले को देखते ही तेज़ तेज़ आवाज़ लगानी शुरू कर दी ,जिसके बाद बाघ घायल युवक को छोड़ जंगल की ओर भाग गया, जिसके कारण युवक की जान बच पाई है।

घायल युवक
बाघ के हमले से घायल
Previous articleट्रेक्टर ट्राली पलटी 1 मृत 4 घायल
Next articleआरोपी को पकड़ने गये एसआई पर चाकू से हमला, एक्शन मोड पर पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here