सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 30 मई – जिले के मानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग अपहृत किशोरी पिछले 4 माह से दैहिक शोषण का शिकार होती रही, किसी तरह अपहरणकर्ता के चंगुल से भागकर इसकी विधिवत शिकायत मानपुर थाने में की है। इस मामले में मानपुर थाना प्रभारी एम एल वर्मा ने बताया कि आरोपी राजेश पिता रमेश सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बड़वाही थाना पाली के विरुद्ध अपराध क्र 113/20 धारा 363, 366, 376(2), 506 प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। इस मामले में यह भी बताया गया कि आरोपी का वर्ष 2018 से नाबालिग से सम्बन्ध रहा है, बार बार मना करने पर भी मोबाइल आदि के माध्यम से आरोपी बराबर सम्पर्क साधता रहा। अभी गत जनवरी माह की 24 तारीख को नाबालिग को घर से अगवा कर लिया था और शहडोल, पाली ले जाकर दैहिक शोषण करता रहा। शारीरिक एवम मानसिक रूप से पीड़ित नाबालिग किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागने में कामयाब होकर घर पहुंची और अपनी व्यथा परिजनों को बताकर लिखित शिकायत पुलिस थाना मानपुर मे दी है। शिकायत मिलते ही, आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कारवाई जारी है।