
जबलपुर – दमोह नाका के समीप शिव नगर के नज़दीक स्थित न्यू लाइफ मेडिसिटी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में दोपहर बाद एकाएक भड़की आग से अफरातफरी मच गई, इस अफरातफरी के बीच कई लोगों के फँसने की जानकारी मिली, आग इतनी तेजी से भड़की की किसी को सम्हलने का मौका ही नही मिला, खासकर हॉस्पिटल के भीतरी हिस्से में फंसे लोगों के लिए दिक्कते खड़ी हुई, आनन फानन में फायर ब्रिगेट को बुलाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल की आग में फंसने से 8 लोगों के झुलस कर मरने की पुष्टि जिला कलेक्टर इलैया राजा टी ने की है।

मौके पर कलेक्टर एसपी सहित जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के साथ पूरा प्रशासनिक अमला पहुच गया है।

इस दुखद घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की है।
