Home राज्य छादा में अन्न उत्सव की रही धूम

छादा में अन्न उत्सव की रही धूम

475
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

छादा में अन्न उत्सव की रही धूम
उमरिया 7 सितम्बर – जिले के लैम्पस छादाखुर्द के अंतर्गत शा.उचित मूल्य दुकान छादाकला, मे अन्न उत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह द्वारा भारत माता, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय, की छायाचित्र पर पूजन कर तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाअंतर्गत हितग्राहियों को मुफ्त राशन वितरण किया गया, कार्यक्रम मे उपस्थित पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, विधायक शिवनारायण सिंह, मनोज सिंह, अनिल मिश्रा, बहोरी सिंह, कोमल यादव, सिया बाई, लक्ष्मी सिंह, ब्रजेश मिश्रा, भैयालाल यादव, बद्री झारिया, शंकर सिंह, विनोद सिंह, लैम्पस प्रबंधक अशोक दाहिया, विक्रेता ललन सिंह एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पूर्व सांसद पूजन करते
विधायक खाद्यान्न देते
Previous articleअपने ही चचेरे भाई पर गुमशुदगी के दौरान कैद कर ज्यादती का आरोप लगाया
Next articleकिसान एवं आमजन को राहत पहुंचाने जि.प. अध्यक्ष ने अनुमोदित किए 30.50 लाख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here