Home क्राइम अपने ही चचेरे भाई पर गुमशुदगी के दौरान कैद कर ज्यादती का...

अपने ही चचेरे भाई पर गुमशुदगी के दौरान कैद कर ज्यादती का आरोप लगाया

483
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

अपने ही चचेरे भाई पर गुमशुदगी के दौरान कैद कर ज्यादती का आरोप लगाया
उमरिया 7 सितम्बर – जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम बसेहा का मामला। दो हफ्ते से लापता युवती की पुलिस द्वारा दस्तयाबी के बाद पीड़िता ने अपने ही बड़े पापा के पुत्र यानी चचेरे भाई पर कैद कर लगातार दुष्कर्म जैसे घिनोने अपराध का गम्भीर आरोप लगाया है।इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर इंदवार पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई पर अपराध क्रमांक 280/21 धारा 376, 376(2)(एन), 376(2)(एफ), 365, 366, 506, 344 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। पीड़िता के शिकायती प्रपत्र की माने तो आरोपी चचेरा भाई डरा धमकाकर 14 अगस्त की दरमियानी रात करीब 3 बजे मोटर साईकल पर घर से जबलपुर ले गया था, वही हनुमानताल के किसी मकान में कैद कर रखा था, इस बीच मंदिर में शादी वगैरह कर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। इधर सुबह सवेरे घर से सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती की जानकारी होते ही परिजनों ने इंदवार थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई, और कड़ी मेहनत के बदौलत अगस्त के आखरी सप्ताह में लापता युवती को जबलपुर से दस्तयाब किया गया और परिजनों को सौंपा गया।बताया जाता है कि दस्तयाबी के क़ई दिनों बाद अपने साथ हुये ज्यादती की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की है, जिसमे वो अपने ही चचेरे भाई पर गम्भीर आरोप लगाई है।

Previous articleकबड्डी प्रतियोगिता में अनूपपुर ने मारी बाजी कबड्डी जैसे खेल से मिलता है शारीरिक मानसिक से लाभ – विधायक
Next articleछादा में अन्न उत्सव की रही धूम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here