Home निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में lok sabha election 2024 की दी...

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में lok sabha election 2024 की दी जानकारी

93
0

लोकसभा निर्वाचन 2024 Collectorकी आचार संहिता लगते ही जिले के Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया जानकारी। प्रथम चरण में होंगे यहां चुनाव।

Umaria – भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली व्दारा lok sabha election 2024 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि 12 अनुसूचित जन जाति शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए आयोग द्वारा अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी तथा उसी दिन से नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। नाम निर्देशन पत्रों की छटनी 28 मार्च को की जाएगी तथा 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेगे। मतदान 19 अप्रैल को संपन्न होगा। मतगणना 4 जून को संपन्न होगी। निर्वाचन प्रक्रिया 6 जून को पूरी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में lok sabha election 2024 की दी जानकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि आयोग द्वारा lok sabha election कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले मे आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अभियान चलाकर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश C E O जनपद पंचायत, C M O, वन, P W D, P H E के अधिकारियो को दिए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में lok sabha election 2024 की दी जानकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जिले में 585 मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमें 89 BANDHAVGARH विधानसभा क्षेत्र में 271 तथा 90 MANPUR विधानसभा क्षेत्र में 314 मतदान केन्द्र शामिल है। 
कुल मतदाताओ की संख्याा 478646 है,
जिसमें 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के 228632 मतदाता तथा 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 250014 मतदाता शामिल है। बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में दो अन्य मतदाता भी है। सर्विस वोटरो की संख्या 227 है जिसमें 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के 134 सर्विस वोटर तथा मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 93 सर्विस वोटर शामिल है। दोनो विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक वाले मतदाताओ की संख्या 5978 है। PWD वोटर की संख्या 3709 है। फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जा चुका है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में lok sabha election 2024 की दी जानकारी

उन्होने बताया कि 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र एवं 90 मानपुर में  81 सेक्टर है । S S T टीमो की संख्या 10 है। F S T टीमो की संख्या 6 है। V S T टीमो की संख्या 4 है । V V T टीमों की संख्या 2 है। 
89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र एवं 90 मानपुर में 66 मतदान केन्द्रों का संचालन महिलाओ द्वारा किया जाएगा। माडल बूथो की संख्या 62 है। PWD मतदान केंद्र की संख्या 1 है। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 100 है। वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की संख्या 16 है। 

Ad S P प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व्दारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। Police व्दारा एरिया डोमीनेशन को गतिशील किया गया है। सतर्कता एवं निगरानी बढा दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार व्यय की मानीटरिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों, क्षेत्रों में निगरानी बढाई गई है तथा लगातार गश्त के माध्यम से पुलिस व्दारा नजर रखी जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में lok sabha election 2024 की दी जानकारी

स्वीप की नोडल अधिकारी C E O जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए लगातार स्वीप की गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिले में 40 POLLING BOOTH  में शत प्रतिशत मतदान केन्द्रों मे स्वीप के तहत चुनौती 40 अभियान का संचालन किया जा रहा है ।  

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में lok sabha election 2024 की दी जानकारी

 इस अवसर पर Ad Collector एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, S D M बांधवगढ रीता डेहरिया, मानपुर कमलेश नीरज, पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर कलसी, अंबिकेश प्रताप सिंह, MASTER ट्रेनर सुशील मिश्रा, ELECTION कार्यालय से हरिशंकर झारिया, दिलीप श्रीवास मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here