Home प्रदेश कलेक्टर के सामने खुली जिला अस्पताल की पोल

कलेक्टर के सामने खुली जिला अस्पताल की पोल

536
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

जिला अस्पताल

कलेक्टर के सामने खुली जिला अस्पताल की पोल
उमरिया 14 अगस्त – जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मौके पर एक्जास्ट, पंखे, कूलर बंद और गंदगी देख कर भड़के और अस्पताल प्रशासन को बोला सफाई कराई जाए, बिगड़े विद्युत उपकरण पंखे आदि बदले जाए। पुरुष वार्ड नंबर एक में मरीज दादूराम बैगा ने बताया कि मैं कई दिनों से टाइफाइड के चलते भर्ती हूँ, यहां बाहर से बदबू आती है, साफ – सफाई नही होती है, गंदगी भरी रहती है, पंखे, कूलर एग्जास्ट नही चलते हैं, मच्छरों के कारण नींद नहीं आती है। वहीं नगर के प्रतिष्ठित नागरिक शशि भूषण अग्रवाल ने जानकारी दिया और शिकायत किया कि इस अस्पताल के अंदर मेरे पिताजी भरती हैं सांस लेने में तकलीफ हो रही है बिजली के उपकरण बिगड़े हैं, हवा नहीं फेंक नहीं रहे हैं कमरे के अंदर भारी गर्मी है सुधार किया जावे। इन शिकायतों को सुन कर कलेक्टर हिदायत दिए कि तत्काल व्यवस्था में सुधार किया जाय। वहीं सूत्रों की माने तो, सबसे बड़ी बात यह है कि आये दिन कूलर, पंखे बदले और सुधारवाये जाते हैं, जबकि वार्डों की हालत दयनीय है तो आखिर बदले गए उपकरण कहाँ गए या फर्जी बिल बना कर बजट आहरण किया जाता है। कुछ बिल के नमूने इस तरह हैं। ऐसे में जिले के कलेक्टर यदि 3 माह में व्यय हुए विद्युत उपकरणों के मेंटिनेंस के बिल की जांच करवा लें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
जिला अस्पताल में लगे बिल
बिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here