वन विकास निगम में हो रहा भारी भ्रस्टाचार ग्रामीण शिकायत कर परेशान
उमरिया 11 नवम्बर – जिले के वन विकास निगम के चंदिया रेंज अंतर्गत ग्राम बरही में वन विकास निगम के द्वारा बनाई गई वन समिति के मद से समिति और रेंजर द्वारा 280 मीटर सी सी रोड बनाने के नाम पर लीपापोती कर सारे बजट का बंदरबांट कर लिया गया। रोड के किनारे गड्ढा करवा कर बार्डर पूरा बनवा दिया गया तो वहीं बीच में 3 इंच गिट्टी डाल कर खानापूर्ति कर दी गई, पूर्व सरपंच धीरज यादव ने बताया कि यह रोड 6 माह से ज्यादा नही चल पाएगी। हमने हर जगह शिकायत भी किया लेकिन कोई सुनने वाला नही है। जबकि पूरे मापदंड के अनुरूप रोड बनाई जाती तो ग्रामीणों को सालों साल सुविधा मिलती लेकिन बजट का बंदरबांट करने के चक्कर मे शासकीय राशि का दुरूपयोग कर दिया गया।

