Home राज्य वन विकास निगम में हो रहा भारी भ्रस्टाचार ग्रामीण शिकायत कर परेशान

वन विकास निगम में हो रहा भारी भ्रस्टाचार ग्रामीण शिकायत कर परेशान

473
0

वन विकास निगम में हो रहा भारी भ्रस्टाचार ग्रामीण शिकायत कर परेशान

उमरिया 11 नवम्बर – जिले के वन विकास निगम के चंदिया रेंज अंतर्गत ग्राम बरही में वन विकास निगम के द्वारा बनाई गई वन समिति के मद से समिति और रेंजर द्वारा 280 मीटर सी सी रोड बनाने के नाम पर लीपापोती कर सारे बजट का बंदरबांट कर लिया गया। रोड के किनारे गड्ढा करवा कर बार्डर पूरा बनवा दिया गया तो वहीं बीच में 3 इंच गिट्टी डाल कर खानापूर्ति कर दी गई, पूर्व सरपंच धीरज यादव ने बताया कि यह रोड 6 माह से ज्यादा नही चल पाएगी। हमने हर जगह शिकायत भी किया लेकिन कोई सुनने वाला नही है। जबकि पूरे मापदंड के अनुरूप रोड बनाई जाती तो ग्रामीणों को सालों साल सुविधा मिलती लेकिन बजट का बंदरबांट करने के चक्कर मे शासकीय राशि का दुरूपयोग कर दिया गया।

बनाई गई घटिया रोड
धीरज यादव
Previous articleमहिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या एस पी ने किया 10 हजार का ईनाम घोषित
Next articleसंदेश नाट्यमंच की शानदार प्रस्तुति, दूसरा आदमी, दूसरी औरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here