Home राज्य SGTP number 3 unit closed: संजय गांधी ताप विद्युत गृह की 3...

SGTP number 3 unit closed: संजय गांधी ताप विद्युत गृह की 3 नम्बर यूनिट बंद

507
0

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र फिर एक बार सुर्खियों में आ गया है। क्योंकि इस बार ताप विद्युत केंद्र की एक यूनिट बंद हो गई है।बताया जा रहा है कि मंगलवार को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 मेगावाट की 3 नंबर यूनिट में तकनीकी खराबी के बाद से ही यूनिट में उत्पादन ठप्प हो गया है। वही पूरे मामले को लेकर विद्युत केंद्र के अधिकारी व्ही के कैलाशिया संपर्क किया गया तो फोन रिसीव नहीं किए है।

यूनिट डेटा

यूनिट बंद होने से गहरा सकता है विद्युत संकट

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की यूनिटो में लगातार खराबी के यूनिट में उत्पादन ठप्प हो गया और कुछ यूनिटो में उत्पादन भी कम हो रहा है।

Previous articleCaugth coal thieves: रेल पुलिस ने किया कोयला चोरों की धरपकड़
Next articleVillagers handed over to police: ग्रामीणों ने किसको किया पुलिस के हवाले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here