उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र फिर एक बार सुर्खियों में आ गया है। क्योंकि इस बार ताप विद्युत केंद्र की एक यूनिट बंद हो गई है।बताया जा रहा है कि मंगलवार को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 मेगावाट की 3 नंबर यूनिट में तकनीकी खराबी के बाद से ही यूनिट में उत्पादन ठप्प हो गया है। वही पूरे मामले को लेकर विद्युत केंद्र के अधिकारी व्ही के कैलाशिया संपर्क किया गया तो फोन रिसीव नहीं किए है।

यूनिट बंद होने से गहरा सकता है विद्युत संकट
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की यूनिटो में लगातार खराबी के यूनिट में उत्पादन ठप्प हो गया और कुछ यूनिटो में उत्पादन भी कम हो रहा है।