Home राज्य शहीद दिवस पर शहीदों को दी गई सलामी

शहीद दिवस पर शहीदों को दी गई सलामी

522
0

शहीद दिवस पर शहीदों को दी गई सलामी

उमरिया 21 अक्टूबर – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को शहीद दिवस मनाया गया, इसी तारतम्य में उमरिया जिले के पीटीएस में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई॥ वहीं परेड करते हुए पुलिस के जवानों ने सलामी दी, कार्यक्रम में जिले के वीर सपूत सीताराम रघुवंशी की पत्नी को सम्मानित भी किया गया॥
शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण शाला में शहीद स्मारक पर देश भर में शहीद हुए 377 सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सलामी दी गई, कार्यक्रम में बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह, जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, पीटीएस एसपी लक्ष्मी कुशवाह सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उन्हें याद किया वहीं 44 माउंटेन बिग्रेड में पदस्थ सैनिक सीताराम रघुवंशी जो की आपरेशन हिफाजत में शहीद हुए थे उनकी पत्नी शांति देवी को शाल श्रीफल से सम्मानित भी किया गया॥
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आज के ही दिन 1962 में चीन ने घात लगाकर हमला किया था उसमें हमारे जवान शहीद हुए थे उन्ही की याद में आज शहीद दिवस मनाया जा रहा है। वहीं एस पी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि आज के दिन पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है, देश की आंतरिक सुरक्षा में जो भी जवान शहीद हुए हैं चाहे वो पुलिस, होमगार्ड, पैरामिलिट्री फोर्सेस, एन डी आर एफ उनकी याद में यह शहीद दिवस मनाया जाता है।

संजीव श्रीवास्तव कलेक्टर
प्रमोद कुमार सिन्हा एस पी
सम्मान करते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here