Home प्रदेश भाजयुमो उमरिया जिले ने 5 नगरीय मण्डलों में किया पुतला दहन

भाजयुमो उमरिया जिले ने 5 नगरीय मण्डलों में किया पुतला दहन

480
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 14 सितम्बर – सतना जिले में लव जिहाद की घटना के खिलाफ मध्य प्रदेश भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अभिलाष पांडेय जी के निर्देशानुसार भाजयुमो जिला उमरिया ने जिला मुख्यालय सहित पाली, मानपुर, नौरोजाबाद एवं चंदिया मण्डल में कॉन्ग्रेस पार्टी के पदाधिकारी समीर खान उर्फ सिकंदर का पुतला दहन करते हुए ऐसे जिहादी अत्याचारी को फांसी दिए जाने की मांग की।

पुतला दहन


उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम ने बताया कि प्रदेश की हर बहन बेटी के सम्मान में युवा मोर्चा मैदान में उतरा है और बहनों के स्वाभिमान की लड़ाई में हम हर कदम उनके साथ हैं। ये सिकन्दर खान एक नहीं हैं ऐसे कई जिहादियों को कांग्रेस पार्टी का संरक्षण प्राप्त है। और यही कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा है, इनके पार्टी के द्वारा संरक्षित जेहादी ऐसी घटनाएं करते है और इनके नेता शिवराज सरकार से नारी हित और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल करते हैं।अब युवा मोर्चा इनके दोहरे चेहरे को उजागर करके ही दम लेगा।

Previous articleआरक्षक की मौत, पुलिस विभाग में हो रही मौतें चिंताजनक
Next articleजिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 5, लगातार हो रही हैं मौतें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here