ईंधन हो स्वच्छ, जन गण रहे स्वस्थ्य उमरिया 18 सितम्बर – जिले के चंदिया नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत की महिलाओं के कल्याण के लिए बहुचर्चित योजना उज्जवला-2 शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सामूहिक रूप से एलपीजी गैस कनेक्शन माताओ बहनो को वितरित किया गया शिव गैस एजेंसी के संचालक आशुतोष अग्रवाल व उनके सहयोगियों स्टाफ के द्वारा हितग्राहियो के घर तक गैस पहुंचवाने की भी व्यवस्था की गई इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मिथलेश मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ,वरिष्ठ नेता चंद प्रकाश द्विवेदी,नोडल अधिकारी तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा,थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी,वरिष्ठ नेता रामनारायण पयासी ,मंडल अध्यक्ष पंकज तिवारी,मंडल महामंत्री अखिल अग्रवाल , शुभम तिवारी ,भोलू रत्नाकर शर्मा, मुनव्वर अली खान, चंद्रमोली अग्रवाल ,आदित्य अग्रवाल समस्त हितग्राही माताएँ बहने इस अवसर पर उपस्थित रही।

