उमरिया – तहसीलदार संघ के जिलाध्यक्ष असवन राम चिरामन ने बताया कि आज दिनांक 21/3/23 को प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा आहूत मीटिंग में 67 सदस्यों व जिला अध्यक्षों द्वारा एकमत से निर्णय लिया है कि
माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश एवम सहानुभूतिपूर्वक विचार पर, माननीय राजस्व मंत्री महोदय के निर्देशन, पीएस महोदय एवं पीआरसी महोदय के द्वारा हमारे समस्त मांगो को 1 माह में पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है।
सभी को हार्दिक आभार एवम बधाई देते हुए बताए कि काफी सकारात्मक परिणाम मिला है
पहली बार हुआ है कि माननीय मंत्री महोदय, पीएस सर, व पीआरसी महोदय द्वारा हमारे अवकाश घोषित करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर मांगो को संपूर्ण रूप से स्वीकार किया है।
यह अभूतपूर्व एकता और अखंडता का परिणाम है कि सभी वरिष्ठों द्वारा आश्वस्त किया गया, कि 1 माह में सारी मांगो को पूर्ण किया जाएगा।
- 2016 – 2017 के नायब तहसीलदार या जिनकी 5 वर्ष की सेवा पूर्ण हो गई, को भी पदोन्नति/कार्यवाहक के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।
- नायब तहसीलदार को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाना है।
- ग्रेड पे बढ़ाने क्रमशः 4200/, 5400/ प्रस्ताव को वित्त विभाग की सहमति के साथ तैयार कर दिया जाएगा।
- तहसीलदार की लिस्ट तैयार है शीघ्र जारी होगी।
वर्तमान परिस्थिति में ओला वृष्टि एवं प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश के हमारे किसान भाइयों की विपत्ति एवम शासन के महत्वपूर्ण अंग होने के कारण मानवीय संवेदना और अपने दायित्व को ध्यान रखते हुए आज से हम अपने अवकाश को समाप्त करने की घोषणा करते हैं।
शासन द्वारा दिए गए आश्वासन पर निरंतर प्रयास कर सभी मांगो को फॉलो करेंगे।
अपेक्षा है कि हम लोगों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
अंततः सभी के अभूतपूर्व सहयोग एवम एकता के लिए संघ की कार्यकारिणी सदस्य आभार प्रकट करते हैं।