Home राज्य अनियंत्रित होकर बाइक फिसली, बाइक सवार हुआ घायल

अनियंत्रित होकर बाइक फिसली, बाइक सवार हुआ घायल

483
0

अनियंत्रित होकर बाइक फिसली, बाइक सवार हुआ घायल
उमरिया 21 सितम्बर – मानपुर-ताला सड़क मार्ग में नरवार मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिससे मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह घायल हुआ है। जिसे ताला निवासी संजोडी सिंह ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए घायल युवक को तत्काल मानपुर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाकर भर्ती कराया है। राहगीरों की माने तो बाइक चालक अत्यंत तेज गति से बाइक चला रहा था कि तभी नरवार मोड़(पचपेड़ीहा) के पास बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक चालक घायल हो गया। घायल युवक के चेहरे और सिर पर चोंटे आई हैं।

गिरी हुई बाइक
घायल बाइक सवार
Previous articleहाथियों का होगा डी एन ए टेस्ट
Next articleमंत्री नही सुन रही ग्रामीणों की पुकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here