उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ मारपीट
उमरिया 14 सितम्बर – उत्तर प्रदेश से उमरिया आये लोगों के साथ हुई मारपीट और लूट, अज्ञात हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम, घायल जिला अस्पताल में भरती पुलिस जांच में जुटी।
उमरिया जिले में उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से आये 7 लोगों के साथ कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम निगहरी में अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से मार कर गम्भीर घायल कर दिया। घायल आकाश कुशवाहा निवासी कौशाम्बी ने बताया कि वाहन क्र. यूपी 70 ई आर 4390 से हम 7 लोग उमरिया घूमने और डम्पर खरीदने आये थे सभी लोग उमरिया शहपुरा रोड में ग्राम निगहरी में चाय पीने के लिए रुके थे तभी 8 – 10 लोग आए और हम लोगों पर हमला कर दिए और हमारे पास से 15 – 20 हजार रुपये छीन लिए और मोबाइल फोन भी छीन कर भाग गए।
गौरतलब है कि सभी दोस्त उत्तर प्रदेश से घूमने और डम्पर खरीदने आये थे तो इनके वाहन में उत्तर प्रदेश सरकार क्यों लिखा था यह भी जांच का विषय है तो वहीं खुले आम गुंडागर्दी और लूटपाट करना पुलिस के लिए भी चुनौती से कम नही है।

