Home प्रदेश
505
0
SP returned the lost mobiles as a gift on Holi
होली पर एसपी ने गुम हुए मोबाइलों को लौटा कर दिया तोहफा
होली पर एसपी ने गुम हुए मोबाइलों को लौटा कर दिया तोहफा
एसपी उमरिया द्वारा करीब 7 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 65 गुम मोबाइल आवेदको को वापस लौटाये गये


उमरिया - मोबाइल फोन वर्तमान में लोगो के जीवन की बहुउपयोगी वस्तु हो गई है ऐसे में जब किसी का मोबाइल गुम होता है तो उसे विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आवेदको की समस्या के निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा ने एक प्रकोष्ठ पृथक से बना रखा है, जो गुम मोबाइलो को ढूँढने मे लगातार कार्य करता है। 
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक नें आवेदको को रंगो के त्यौहार होली के शुभ अवसर पर कुल 65 नग मोबाइल (कीमती लगभग 07 लाख 50 हजार रूपये) प्रदेश एवं जिले के भिन्न-भिन्न स्थानो से प्रकोष्ठ के माध्यम से दस्तयाब कराकर आज दिनांक 07.03.2023 को आवेदको को वापस लौटा कर लोगों को होली का तोहफा दिया। विदित हो कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा अपने कार्यकाल में कुल 205 मोबाइल प्रकोष्ठ के माध्यम से खोजकर आवेदको को वापस लौटये गये हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में सायबर सेल से राजेश सोंधिया एवं संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Previous article
Next articleCongress strike: कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here