सुरेन्द्र त्रिपाठी
उमरिया 27 सितम्बर – आज फिर आये 37 कोरोना पॉजिटिव अब जिले में संख्या हुई 556, अब तक मौत हुई 7, एक्टिव केशों की संख्या पहुंची 196, अब तक स्वस्थ्य हुए 353, अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 533 है। लगातार शहर में बढ़ रहे हैं कोरोना पॉजिटिव केश। जिला प्रशासन की लापरवाही आ रही सामने, कोरोना पॉजिटिव खुले आम घूम रहे हैं बाजारों में जिससे बढ़ रहा है संक्रमण। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने में लग रहा है 3 से 5 दिन, उस दौरान लोग चारो तरफ घूम कर फैला रहे हैं संक्रमण। सी एम एच ओ की लापरवाही के चलते बढ़ रहा है संक्रमण, कागजों में हो रहा है कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन, कन्टेनमेट जोन के लोग भी लगातार बाजारों में घूमते नजर आ रहे हैं, जिनको कोरेन्टीन होना चाहिए वो अपने धंधे में लगे हैं, हर जगह घूम कर संक्रमण फैलाने में लगे हैं, लेकिन जिला प्रशासन के साथ अस्पताल प्रबंधन भी कागजों में खानापूर्ति करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेता है।