सुरेन्द्र त्रिपाठी

नवागत आर टी ओ ने किया प्रभार ग्रहण
उमरिया 13 अगस्त – जिले में कई महीनों से लोग आर टी ओ कार्यालय में काम के लिए परेशान घूमते रहे, आज आर टी ओ के पद पर संजय श्रीवास्तव ने किया पद भार ग्रहण और लोगों की सेवा ही हमारा उद्देश्य, साथ मे कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।
उमरिया जिले में लोग कई महीनों से आर टी ओ से सम्बंधित कार्य के लिए चक्कर काट कर परेशान होते रहे लेकिन स्थाई रूप से कोई परिवहन अधिकारी न होने से हितग्राही परेशान होते रहते थे। प्रदेश सरकार ने उसी कमी को पूरा करते हुए सतना आर टी ओ संजय श्रीवास्तव को उमरिया जिले का भी प्रभार दिया है। आज संजय श्रीवास्तव ने कार्यालय पहुंच कर पद भार ग्रहण किया और कार्यालय प्रांगण में आम और कटहल का पौधा भी लगाया साथ ही कहा कि हमारा उद्देश्य आम जन को सरलता और सुगमता से सेवा देना है।