Home Uncategorized पति ने पत्नी को पीटा हालत गम्भीर

पति ने पत्नी को पीटा हालत गम्भीर

363
0

उमरिया – जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कौड़िया 22 निवासी शिवकुमार कोल ने बताया कि मेरी बहन राज कुमारी कोल मायके में ही पिताजी के घर मे 15 वर्षों से अपने भंगहा निवासी पति राम नाथ कोल उर्फ बबलू के साथ रहती है। जवारा विसर्जन कार्यक्रम दुर्गा मन्दिर मे था तभी शाम 6.30 बजे करीब मेरे मोवाइल नं. पर फोन आया उसने बताया कि बहन राज कुमारी कोल से बहनोई राम नाथ कोल उर्फ बबलू 4 – 5 दिन से झगड़ा कर रहा है और आज सबरी से मार पीट किया है जिससे बहन राज कुमारी अपने पिता के घर मे बेहोश पड़ी है बहनोई राम नाथ कोल उर्फ बबलू मार पीट कर घर से भाग गया है। तब मे तत्काल अपने पिता के घर पहुंचा तो देखा कि मेरी बहन राज कुमारी के सिर से खून बह रहा था वह बेहोशी की हालत मे पड़ी थी, मेरे पिता के घर मे काफी भीड लगी थी। लोग मेरी बहन के चोट को देख रहे थे। जब मैं पहुंचा तो लोग बताए कि बहनोई भाग गया है।

जिला अस्पताल

जिनके दो लड़की व एक लड़‌का है बहन की हालत ज्यादा खराब होने से तत्काल जिला अस्पताल लाये यहां से गम्भीर होने के कारण जबलपुर रिफर कर दिए हैं, हम लोग लेकर जबलपुर जा रहे हैं।

Previous articleशादी का झांसा देकर देवर ने किया दुष्कर्म
Next articleआंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here