कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
रतलाम घटना का विरोध हनुमान जी से भाजपा को सद्बुद्धि की प्रार्थना
उमरिया। विगत दिनो रतलाम मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे बजरंगबली की प्रतिमा के समक्ष हुए अश्लील डांस की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है। मंगलवार को अडानी कम्पनी मे निवेश के विरोध मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी उमरिया द्वारा स्टेट बैक के सामने आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और भाजपा की सद्बुद्धि के लिये प्रार्थना की। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सत्ता के मद मे चूर हो कर देवी-देवताओं के अपमान पर उतर आई है। इसलिये अब उसका अंत निश्चित है। श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार को सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों की चिंता है। वह ऐन-केन प्रकार से उनका खजाना भरने मे लगी हुई है। स्टेट बैंक, एलआईसी सहित अन्य संस्थानो मे रखा जनता का पैसा अडानी समूंह मे लगवाया गया है, जो धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। यदि यही सब चलता रहा तो देश मे श्रीलंका जैसे हालात बनते देर नहीं लगेगी।

हर योजना मे जनता से धोखा
पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं मे सिर्फ धोखा ही धोखा है। प्रधानमंत्री ने बड़े जोरशोर से जनधन खाते खुलवाये, उनमे पैसा आने की बजाय खातों से जमा जनता की रकम बैंकों ने काट ली। पीएम कहते हैं, कि यदि बैंक डूबे तो सरकार 5 लाख रूपये की भरपाई करेगी। उन्हे तो जनता के पाई-पाई की गारंटी लेनी चाहिये। अब मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना लागू की है, उसमे इतने नियम लगा दिये गये हैं, कि अधिकांश महिलायें पात्रता सूची से ही बाहर हो जायेंगी। अजय सिंह ने कहा कि भाजपा संविधान को कमजोर कर देश से विपक्ष और लोकतंत्र खत्म करना चाहती है, परंतु कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी।
केन्द्र-राज्य सरकार पर करारे प्रहार
धरना-प्रदर्शन को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पं. राजेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री इंजी. विजय कोल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमृतलाल यादव, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, मिथलेश राय, पीएन राव आदि ने संबोधित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार पर करारे प्रहार किये। कार्यक्रम का संचालन शिशुपाल यादव ने किया। इस अवसर पर त्रिभुवन प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, ब्लाक अध्यक्ष राजाराम राय, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, रघुनाथ सोनी, राहुल देव सिंह, निरंजन प्रताप सिंह, पं. हीरेश मिश्रा, गौरीशंकर प्रजापति, सतवंत सिंह, संजय पांडे, राजेंद्र सिंह, नासिर अंसारी, श्रीमती रामायणवती, अवधेश राय, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, मुकेश प्रताप सिंह, उमेश कोल, नारायण सिंह, मोहन साहू, मनोहर सिंह मरावी, सोमचंद्र वर्मा, अयाज खान, अफजल खान, रणजीत सिंह, चंदू राठौर, श्यामकिशोर तिवारी, मो. साजिद, लल्ला रैदास, किशोर सिंह, अजीज मोहम्मद, पारस प्रजापति, साकेश जी, प्रहलाद यादव, शंकर सिंह, राजेंद्र महोबिया, शिव शर्मा, पीर मोहम्मद, लोटन पाल, अनंत आदि बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।