उमरिया – जिले से गुजरने वाली एन एच 43 में पुलिस लाइन के आगे अमहा रेल्वे फाटक के पास तेज गति से जा रहे बाइक सवार फिसल कर गिर गए जिनको गिरा देख कर राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दिया।
सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच कर तीनो घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई जहां उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर की तहरीर पर अस्पताल चौकी द्वारा घायलों के बयान दर्ज किए गए।
मिली जानकारी के अनुसार तीनो युवक पाली के रहने वाले हैं, जिसमें सुनील सोनकर, रामचरण सोनकर और दीपक शर्मा शामिल हैं। दीपक शर्मा को ज्यादा चोट लगने के कारण स्थिति गम्भीर बनी हुई है।