Home ख़बरे हटके Tiger terror: गांव में घुसा बाघ ग्रामीण दहशत में

Tiger terror: गांव में घुसा बाघ ग्रामीण दहशत में

503
0

बाघ दर्शन करने सुवह से शाम तक डटी रही भीड़

उमरिया – जिले के मानपुर विधानसभा मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन जंगली जानवरों को संभाल पाने में नाकाम साबित हो रहा है मिली जानकारी अनुसार आज महीने भर पहले से ग्राम नौगमा में किसानों के खेतों में एक विशालकाय नर बाघ को ग्रामीण जनो व किसानों द्वारा देखा जा रहा है जो आए दिन किसानों के पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा बार-बार जानकारी देने के बाद भी मौके पर चौकीदारों के अलावा कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचते वहीं मिली जानकारी अनुसार कुछ दिनों से उक्त विशालकाय बाघ मानपुर के पड़ोसी गांव उर्दना में आ चुका है जो आज लगातार तीन दिनों से किसानों के तीन पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है साथ ही किसानों के खेतों में निर्मित नाले को अपना ठिकाना बनाया हुआ है मौके पर मौजूद जगदीस सिंह पिता मिट्ठू सिंह चरवाहे ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम मवेशियों को जंगल से चरा कर घर की ओर आ रहा था जैसे ही गांव में पहुंच तभी अचानक खेत से बाघ निकल आया और एक गाभिन गाय पर हमला कर पकड़ लिया और देखते ही देखते उसे मार दिया काफी हल्ला गुहार करने के बाद भी बाघ द्वारा गाय को नहीं छोड़ा गया वहीं, गांव के खेतों में बाघ के मौजूदगी की खबर क्षेत्र में फैल गई जिसके दर्शन करने के लिए गांव की जनता अपना सब काम धाम छोंड़ कर सोमवार की सुवह बाघ की मौजूदगी वाली जगह किसानों के खेतों में पहुंच गई और बाघ को चारों तरफ से घेर लिया गया।

बाघ को देखते ग्रामीण

भारी भीड़ को देख डरा सहमा बाघ नाले में घनी झाड़ियों के बीच छिप गया और जोर जोर से दहाड़ने लगा उक्त खबर मानपुर रेंजर को लगते ही बांधवगढ से तत्काल गस्ती दल के तीन हांथीयों को बुला कर बाघ की निगरानी में तैनात कर दिया और कुछ वनकर्मियों को मौके से भीड़ को किनारे करने में लगा दिया गया खबर लिखे जाने तक बाघ किसान के खेत मे ही मौजूद था जिसे जंगल मे खदेड़ने के लिए भीड़ कम होने के साथ शाम होने का भी इंतजार किया जा रहा है।

Previous articleDeath of Bsc student: चलती ऑटो से गिरी Bsc की छात्रा मौके पर मौत
Next articleTv and computer missing: भ्रष्टाचार नें निगला टेलीवीजन और कम्प्यूटर को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here