Home राज्य बाघ के हमले में वनकर्मी घायल एक सप्ताह में तीसरी बड़ी घटना

बाघ के हमले में वनकर्मी घायल एक सप्ताह में तीसरी बड़ी घटना

471
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

बाघ के हमले में वनकर्मी घायल एक सप्ताह में तीसरी बड़ी घटना
उमरिया 19 अगस्त – जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के खितौली रेंज में लगातार एक के बाद एक ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी बाघ के हमले का शिकार बनते जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों मे दहशत का माहौल व्याप्त है खितौली रेंज के गढपुरी बीट में गस्ती दल के ऊपर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें एक वनकर्मी को गंभीर चोटें पहुंची है, घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज किया जा रहा है। डिप्टी रेंजर गजराज सिंह ने बताया कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के खितौली रेंज के गढपुरी बीट के मूड़ी डोंगरी हार कक्ष क्रमांक आर एफ 367 में गस्ती कर रहे विभाग के कर्मचारियों पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें एक वनकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है, घायल के परिजन अशोक यादव का कहना है कि खितौली रेंज में सप्ताह भर में बाघ के हमले की यह तीसरी बड़ी घटना है, जिसमें बाघ द्वारा लगातार चरवाहों, कर्मचारियों और मवेशियों को अपना शिकार बनाया जा रहा है। गढपुरी के ग्रामीण और राहगीर आदमखोर हो चुके बाघ से दहशत में हैं, लोग न तो अपनी खेती किसानी कर पा रहें हैं और न ही विभाग के लोग जंगल की सुरक्षा, वही पार्क प्रबंधन अब उक्त बाघ की तलाश कर उसे बाड़े मे रखने की बात कह रहा है।
गौरतलब है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व कुप्रन्धन के चलते आये दिन मवेशी और ग्रामीणों पर बाघ के हमले की खबर तो आती रही लेकिन अब तो कर्मचारी भी शिकार होने लगे। ऐसे में आवश्यक हो गया है कि उच्च अधिकारी ध्यान दें।

Previous articleपेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मादा बाघ शावक का शव
Next articleयुवाओं ने शासकीय आदर्श महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर किया पौधारोपण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here