सांप काटने से महिला गम्भीर परिजन कराते रहे झाड़फूंक
उमरिया 15 सितम्बर – जिले में अंधविश्वास का अनोखा मामला सामने आया सांप के काटने से महिला की हालत गंभीर झाड़-फूंक के चक्कर में गुनिया के पास लेकर गए परिजन, जबरन 108 के ई एम टी ने पहुंचाया जिला अस्पताल कटनी। आज जहां देश मेडिकल के क्षेत्र में रोज नए – नए खोज कर रहा है वहीं उमरिया जिले में अंधविश्वास किस तरह लोगों के मन मस्तिष्क में घर किया हुआ है। इसका उदाहरण देखने को मिला जिला अस्पताल में। ग्राम पठारी खुर्द निवासी 45 वर्षीया गुलाब बाई वर्मे पति ईश्वर दीन वर्मे को रात में किसी जहरीले सांप ने बिस्तर में चढ़ कर काट दिया, गंभीर हालत को देखते हुए परिजन पीड़िता को जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने महिला की गम्भीर हालत को देखते हुए कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परंतु परिजन उमेश कुमार धुलिया ने बताया कि कटनी ले जाने की जगह महिला को अस्पताल से उठा कर ग्राम अमहा किसी गुनिया के पास झाड़-फूंक करने के लिए आटो से ले गए। वहां से पंडा झाड़फूंक कर फिर वापस जिला अस्पताल भेज दिया। सर्प काटने के बाद लगातार जहर बढ़ रहा था लेकिन इलाज न कराकर उसे 108 एम्बुलेंस से उतार कर झाड़-फूंक करने के दूसरे पंडा को बुला कर झाड़फूंक करवाते रहे, इसी बीच 108 के ई एम टी नीरज गौतम के द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद कटनी ले जाया गया।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार शिक्षा का दम भरती है और ग्रमीण क्षेत्रों में अशिक्षा और अंधविश्वास कितना है सामने नजर आता है।

