अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर 28 माकान ढहाये गए देर तक चली कार्यवाई
उमरिया 5 अक्टूबर – जिला मुख्यालय स्थित धावड़ा कालोनी में सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर, 28 घर हुए जमींदोज, कलेक्टर ने कहा सभी अतिक्रमण पर होगी कार्यवाई।
उमरिया जिला मुख्यालय स्थित कोल माइंस की कालोनी जो धावड़ा कालोनी के नाम से जानी जाती है। उसमें कोल माइंस के कर्मचारियों का आवास है, जहां कोयला खदान में कार्यरत कर्मचारी निवास तो करते हैं, उसके अलावा बहुत से रिटायर्ड और गैर लोग भी अतिक्रमण कर घर बना कर रहते हैं। जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश व्यापी अतिक्रमण अभियान चल रहा है उसी अभियान के तहत धावड़ा कालोनी में जितने भी व्यावसायिक अतिक्रमण किये गए हैं सभी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और जहां भी ऐसा होगा वहां से हटाया जाएगा।
गौरतलब है कि कोल माइंस को भी चाहिए कि उनकी भूमि पर जो भी अतिक्रमण है, उसको भी हटाने का कार्य किया जाना चाहिए ताकि नए कर्मचारियों को किराए के माकान में न रहना पड़े।


