चंदिया पुलिस को मिली सफलता पिता पुत्री के हत्यारे गिरफ्तार
उमरिया 5 अक्टूबर – जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में 3 अक्टूबर को हुई दिल दहला देने वाली घटना में सुशीला सोनी और उसके पिता राम सहारे उर्फ चुन्नू सोनी की हत्या हो गई थी। जिसमें सारी घटना के दौरान मौजूद एक मासूम बच्चे ने ही अपनी मां और नाना का कातिल अपने पिता को ठहराया था, वहीं आरोपी पिता को भी अपनी पत्नि पर शक था, बच्चे के बयान बाद पुलिस ने उसी दिशा में काम कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसका खुलासा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी सी सागर ने पत्रकार वार्ता में किया है।
उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत गढ़ी चौक में हुये दोहरे हत्याकांड के दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जिला न्यायालय में पेश किया जहां से 1 दिन की रिमांड पुलिस को मिली। मामले का खुलासा करते हुए शहडोल रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी सी सागर ने बताया कि मृतिका सुशीला पर उसका पति छोटू उर्फ जोगिन्दर सोनी शक करता था कि वो फोन पर किसी से बात करती है और दूसरे से शादी करने वाली है जिसके कारण वह अपने बड़े भाई जगवीर सोनी के साथ घटना की रात चंदिया आकर उक्त घटना को कारित कर फरार हो गया॥ दोनो भाई उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के महेन्द्र नगर गली नम्बर 3 राठौर बगीचा के रहने वाले हैं जो दिल्ली में गोंडा चौक ठाकुर हलवाई के पास रहते थे। घटना की जानकारी के बाद आरोपियों पर 30-30 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को कटनी बायपास से गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं मृतिका के मासूम पुत्र और पुत्री को पालन पोषण हेतु बाल कल्याण समिति को देखरेख करने सौंप दिया गया है। वहीं यह भी बताये कि हम लोग बच्चों के भविष्य के लिए भी प्रयासरत है कि उनका भविष्य खराब न होने पाए।


