Home क्राइम Beating the student: अनुसूचित जाति के छात्र को घर ले जाकर पीटा

Beating the student: अनुसूचित जाति के छात्र को घर ले जाकर पीटा

525
0

उमरिया – जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम समरकोईनी में 14 वर्षीय छात्र को दिन दहाड़े घर ले जाकर बेदम पिटाई की गई है। इस घटना में छात्र का शरीर क़ई जगह चोटिल बताया जा रहा है।  सूत्रों की माने तो शुक्रवार की दोपहर पीड़ित छात्र जब इंटरवल के बाद विद्यालय जा रहा था, तभी रास्ते में आरोपी भीमसेन द्विवेदी पीड़ित छात्र को रोका और घर ले गया और जमकर मारपीट की है।

पीड़ित छात्र

          बताया जाता है कि मामले की जानकारी के बाद पीड़ित छात्र की माँ पहुंची, तब जाकर किसी तरह पीड़ित पुत्र को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया जा सका है। 
मानपुर टी आई सुन्द्रेश सिंह मेराबी ने बताया कि फरियादी की सूचना पर आरोपी भीमसेन द्विवेदी के विरुद्ध अपराध क्रम 89/23 धारा 294, 323, 341, 342, 506 एससी एसटी एक्ट 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)VI के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
बताया जाता है कि 14 वर्षीय पीड़ित छात्र अनुसूचित जाति का है, किसी अज्ञात कारणों से आरोपी उससे नराज़ था, घटना दिनांक को पीड़ित छात्र विद्यालय जाते दिखा, तभी आरोपी ने उसे घर लाकर जमकर पिटाई की है।

Previous articleSKELETON FOUND IN THE FOREST: जंगल में नरकंकाल मिलने से ग्रामीण हैरत में
Next articleGirl committed suicide: 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here