Home राज्य पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में पदस्थ बाबू ने किया आत्महत्या

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में पदस्थ बाबू ने किया आत्महत्या

474
0

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में पदस्थ बाबू ने किया आत्महत्या
उमरिया 20 सितम्बर – पीटीएस में पदस्थ बाबू हेम चन्द्र महोबिया पिता बैजनाथ महोबिया 61 साल की उल्टी दस्त में जिला अस्पताल के कैजुअल्टी में मौत हो गई। बाद में परिजन अपने गृह नगर दमोह ले जाने के लिए शव को मर्चुरी में रखवा दिया तभी अचानक परिजनों के द्वारा घर में खोजबीन की गई तो वहां पर आत्महत्या करने की वजह का पत्र मिला जिसमें किसी के द्वारा प्रताड़ित होने का जिक्र किया गया है। मामला संदिग्ध नजर आने पर पीटीएस के अधिकारी के द्वारा पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी गई इस मामले में मौके पर पीटीएस एस पी लक्ष्मी कुशवाहा मृतक बाबू के आवास पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दीं और मामले की जानकारी लेकर कोतवाली को सूचना दी पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है मौके पर कोतवाली प्रभारी पी टी एस क्वार्टर आकर कार्यवाही किये आत्महत्या के पूर्व जो पत्र लिखा वह मृतक के कमरे से मिला है उसकी जांच जारी है, हालांकि पुलिस ने पत्र अपने तक ही सीमित रखा है।

Previous articleआरोपी को पकड़ने गये एसआई पर चाकू से हमला, एक्शन मोड पर पुलिस
Next articleहाथियों का होगा डी एन ए टेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here