सर्पदंश के बाद करवाते रहे झाड़ फूंक गम्भीर होने पर लाये जिला अस्पताल
उमरिया 22 अक्टूबर – जिले में दिन ब दिन अंधविश्वास की जड़ें गहरी होती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला आया जिला अस्पताल में, ग्राम धनगी निवासी नरेश सिंह को दोपहर में 12 बजे करीब खेत मे पानी लगाते समय किसी जहरीले कीड़े ने काट दिया जिससे वह बेहोश हो गया। नरेश के भाई सुरेश सिंह ने बताया कि खेत मे दोपहर में कोई कीड़ा काट दिया जिसके बाद बेहोश हो गया था झाड़ फूंक करवाते रहे अभी लेकर आए हैं, कोई आदमी नही रहा जिसके कारण नही ला पाए थे। वहीं डियुटी डॉक्टर संध्या राय बताई कि अज्ञात दंश का मामला है दोपहर 12 बजे की घटना बताये हैं अभी लेकर आए हैं इलाज किया जा रहा है लेकिन अंधविश्वास के कारण ऐसा नही करना चाहिए मरीज की जान को खतरा हो सकता है।
गौरतलब है कि देश चाहे जितना तरक्की कर जाय लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास की जड़ें गहराई तक समाई हुई हैं, इसको दूर करने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करना आवश्यक है।

