Home हेल्थ कोरोना ने ली तीसरी जान, झिरिया मोहल्ला निवासी युवक की मौत, नही...

कोरोना ने ली तीसरी जान, झिरिया मोहल्ला निवासी युवक की मौत, नही थम रहा कोरोना का कहर

521
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 11 सितम्बर – नगर के झिरिया मोहल्ला निवासी युवक अजित शुक्ला की शहडोल अस्पताल में आईसीयू में भर्ती के दौरान कोरोना से मौत हो गयी है, इस मामले में बताया जाता है कि युवक क़ई दिनों से बीमार रहा है, इस बीच कटनी के क़ई विशेषज्ञ चिकित्सको से उसका इलाज किया जा रहा था, इस बीच बुधवार की रात 1 बजे अचानक उसकी ज्यादा तबियत बिगड़ी जिसके बाद परिजनों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ कोरोना टेस्ट कर प्राथमिक उपचार किया गया। बताया जाता है कि प्राथमिक टेस्ट में ही युवक कोरोना पॉसिटिव निकला था, बाद में देर रात ही तबियत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उसे शहडोल स्थित अस्पताल रेफर किया गया था, जहां कुछ घण्टे इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी है। आपको बता दें पूर्व में मृतक के पिता अश्विनी शुक्ला जी वन विभाग में वाहन चालक के पद पर पदस्थ थे और उनकी मौत होने के बाद छोटे बेटे को अनुकंपा नियुक्ति मिली है, मृतक अजीत उनका बड़ा बेटा था। जिले में कोरोना से ये तीसरी मौत है, पहली मौत मानपुर निवासी वृद्धा की हुई थी, दूसरी मौत मुख्यालय स्थित चपहा निवासी पटवारी की मौत हुई थी,और अब ये तीसरी मौत की पुष्टि हुई है। इस मामले में यह भी खास है कि मृतक का इलाज कटनी के क़ई विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने बीते दिनों किया है, क्या उन चिकित्सको ने मृतक का कोविड टेस्ट नही कराया था और यदि कराया था तो क्या इसके पहले उनकी रिपोर्ट पॉसिटिव नही आई थी, कहीं ये लापरवाही तो नही थी जो निरीह युवक की जान ले ली।
जिले में नही थम रहा कोरोना का कहर एक साथ आये 9 लोग पॉजिटिव, संख्या पहुंची 211, अब तक डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 138, एक्टिव केश 70, आज तक मौत हो चुकी 3, अभी तक रिपोर्ट अप्राप्त 631, लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या, जिला अस्पताल और सी एम एच ओ और प्रशासन लापरवाही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here