Home राज्य बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुआ हाथी महोत्सव का शुभारंभ

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुआ हाथी महोत्सव का शुभारंभ

551
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 22 सितम्बर – जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का आगाज किया गया, इस दौरान कोविड19 को ध्यान मे रखकर उक्त कार्यक्रम किया गया जिसमें हाथियों को नहला कर उन्हे अनेको प्रकार के पकवान खिलाये गये है॥

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे आज हाथी महोत्सव का आयोजन कर 15 हाथियों की मालिस करते हुए उन्हें फल से लेकर सुन्दर व्यंजन खिलाये गये। इस बारे में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक विन्सेंट रहीम बताये कि हमारे साथ जो हाथी साल भर हर काम मे साथ रहते हैं उन हाथियों को सात दिन पूरा आराम दिया जाता है ताकि उनमें नई स्फूर्ति आ जाय

और खास बात यह रही कि बीते दिनों पालतू हाथी के पैरों के नीचे दबकर एक महावत रवि बैगा की मौत हो गई थी, जिसकी पत्नी केशकली से इस हाथी महोत्सव का शुभारंभ करवाया गया। वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए सीमित लोगों के साथ आज से सात दिवस तक हाथी महोत्सव चलेगा। इस दौरान सुबह से हाथियों को नहला कर मालिस कर उन्हें रोटियां, नारियल, केले सहित गुड़ और नाना प्रकार के व्यंजन खिलाये जाते है, हाथियों को इस महोत्सव मे सात दिवस तक किसी भी प्रकार का काम नही लिया जाता और वह आराम फरमाते हैं, साथ ही एक नई शुरुआत भी की गई है जिसमें कोई भी चाहे तो हाथी को गोद ले सकता है, आज की तारीख में हमारे यहां 15 हाथी हैं, उसके लिए हम लोगों ने एक राशि निर्धारित कर रखे हैं वो अपनी स्वेच्छा से जितने दिन का चाहें हाथियों के खाने, दवा वगैरह का खर्च दे सकते हैं, हम उनको एक डिजिटल प्रमाणपत्र भी देंगे और हमारे जितने भी सहयोगी होंगे उनके नाम का हमारी जितनी भी रिपोर्ट्स होंगी उसमे जिक्र करेंगें।

विन्सेंट रहीम क्षेत्र संचालक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here