Home राज्य संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की जल कर मौत – सुरेन्द्र त्रिपाठी

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की जल कर मौत – सुरेन्द्र त्रिपाठी

505
0

उमरिया 23 जुलाई – कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जला कर मारने का आरोप, चूल्हे के पास पडी रही लाश, पुलिस जुटी जांच में | पुलिस ने कहा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा पता |

उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोयलारी की रहने वाली सोमती बाई यादव का विवाह 2002 में उमरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया निवासी अनिल यादव से हुआ था 7 वर्ष बाद गौना होने के बाद ससुराल आई और कुछ दिन बाद पति से विवाद होने लगा | मृतिका का 6 वर्ष का एक पुत्र भी है | मृतिका का भाई श्रीकांत यादव बताया कि मेरे जीजा लोग मेरी बहनों से मार – पीट करते रहते थे मेरी दो बहन वहां हैं और जो यह घटना हुई है छोटी बहन के साथ हुई है और देखने में ऐसा लग रहा है कि इन्होने मार कर जलाया है और दूसरे कमरे में रख दिए हैं हम यही चाहते हैं शासन से कि पोस्ट मार्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आये सही हो और जो ऐसा घिनौना अपराध किया है उसको कड़ी से कड़ी सजा दिया जाय |

वहीँ जांच अधिकारी ज्ञान सिंह का कहना है कि जो अरुण यादव है मृतिका सोमती बाई का जेठ और जीजा भी है फोन से सूचना दिया था कि सोमती बाई चूल्हा में आग लगाते समय जल गई है और ख़त्म हो गई है हम लोग वहां गए देखे मर्ग इन्टीमेशन लिए और शव पंचनामा कार्यवाई किये हैं शव को पोस्ट मार्टम के लिए रवाना कर दिए हैं प्रथम दृष्टया यह जांच और पी एम रिपोर्ट के बाद ही निर्णय लिया जा सकता है क्या है 2002 में इसकी शादी हुई थी और 7 साल बाद गौना हुआ था इसकी उम्र लगभग 29 साल है |

गौरतलब है कि शासन चाहे जितना भी प्रयास करे लेकिन अपराधों में कमी आने का नाम नहीं ले रहा है वहीँ सोमती बाई की मौत जिले में उज्ज्वला योजना की भी पोल खोलती नजर आ रही है, एक तरफ तो शत – प्रतिशत परिवार को गैस वितरण का दावा प्रशासन कर रहा है दूसरी तरफ चूल्हे में खाना बनना प्रशासन के दावों को मुंह चिढाता नजर आ रहा है |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here