Home राज्य पॉलीथिन पर कार्रवाई – राज कुमार गौतम पाली

पॉलीथिन पर कार्रवाई – राज कुमार गौतम पाली

508
0
पॉलीथीन को लेकर हुई कार्रवाई
उमरिया 12 अक्टूबर – जिले के बीरसिंहपुर पाली में पॉलीथीन को लेकर एस डी एम दीपक चौहान, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी डॉक्टर आनंद दुबे, एवम नगरपालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी के द्वारा कार्रवाई की गई ।
6
इस दौरान नगर के दुकानदारों के यहां छापा मारकर पॉलीथीन जप्त कर 1000-1000 रुपये का जुर्माना काटा गया और हिदायत दी गई कि यदि अब दोबारा पॉलीथीन का प्रयोग किया जाता है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।कार्यवाही के दौरान होटल श्री राम भंडार से 42 किलो सात सौ दस ग्राम, लक्ष्मी किराना स्टोर से 43 किलो पॉलीथीन जप्त की गई।इस तरह कुल 86 किलो पॉलीथीन को जप्त किया गया।कार्रवाई के दौरान मंदिर के समीप संचालित प्रसाद की दुकान संचालकों को भी हिदायत दी गई कि प्रसाद हेतु पन्नी का प्रयोग न करे।इसके अलावा भी अन्य दुकानो में सर्चिग की गई लेकिन तब तक लोग सचेत हो चुके थे जिससे वह कार्रवाई से बच गए।वही कुछ लोगो ने इस कार्यवाही पर विरोध भी जताया जिन्हें डॉ आनंद दुबे के द्वारा पॉलीथीन से होने वाले नुकसान के बारे में समझाइश दी गई जिसके बाद लोगो ने कार्रवाई का समर्थन किया।साथ ही शारदेय नवरात्रि को देखते हुए नगर के सभी दुकानदारों एवम ठेला में संचालित दुकानो को भी हिदायत दी गई सभी अपनी दुकान को चिन्हित स्थान तक ही लगावे समान अंदर ही रखे उसे सड़क पर न लगाएं अथवा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।इस कार्रवाई के दौरान नगर निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा राजस्व एवम नगर पालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here