Home राज्य दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के जनरल मैनेजर का निरीक्षण दौरा – सुरेन्द्र...

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के जनरल मैनेजर का निरीक्षण दौरा – सुरेन्द्र त्रिपाठी

496
0

एस ई सी आर जी एम का निरीक्षण

उमरिया 12 जनवरी – रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आये साउथ ईस्टर्न सेन्ट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर, कई कार्यों का किये लोकार्पण, कहे कि यात्रियों की सुरक्षा और सेवा में वृद्धि है हमारा उद्देश्य, नई ट्रेन के लिए कहे कि जब तीसरी लाईन बन कर होगी तैयार तब मिलेगी ट्रेन, वहीँ जिला नागरिक मंच, जिला कांग्रेस कमेटी और शहडोल लोक सभा क्षेत्र के सांसद के द्वारा दिए गए मांग पात्र पर कहे कि हम इसका अध्ययन करके पूरा करने का करेंगे प्रयास |

उमरिया जिले के दौरे पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर सुनील सिंह सोइन अपनी स्पेशल ट्रेन से उमरिया पंहुचे और स्टेशन का निरीक्षण किये साथ ही यहाँ रेलवे स्टेडियम, बाल उद्द्यान एवं कई कार्यों का लोकार्पण किये | उसी दौरान जिला नागरिक मंच, सांसद प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उमरिया जिले से गुजरने वाली लगभग 13 ट्रेनों के स्टापेज की मांग का मांग पत्र सौंपा गया जिसके बारे में जी एम द्वारा कहा गया कि हम इसको दौरे के बाद में देखेंगे और उचित कार्यवाई करेंगे | वहीँ मिडिया द्वारा दौरे पूंछा गया कि आपके दौरे से इस क्षेत्र को क्या लाभ होगा उस पर कहे कि साल में एक बार जनरल मैनेजर का निरीक्षण दौरा होता है और आज हम उसी दौरे पर आये हैं हम बारी – बारी से एक – एक सेक्शन का निरीक्षण करते हैं और उसमें हर चीज का ध्यान रखते हैं, यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं, ट्रेनों को कहीं भी रोकने कि सुविधा, ट्रैक एवं एनी सभी चीजों का ध्यान रखते हैं और हमारे साथ सभी विभाग के लोग रहते हैं |

वहीँ जब उनसे बिलासपुर इंदौर और इंदौर बिलासपुर ट्रेन से माल बुक होना बंद होने के बारे पूंछा गया तो कहे कि मेरे साथ सीनियर डी सी एम और डी आर एम यहीं हैं हम इनसे पूंछता हूँ और उनसे पूंछने लगे उस पर डी आर एम को कहे कि आप इसका प्रपोजल दे दो और उस पर कहे कि हम जरूर इस डिमांड को देखेंगे |

वहीँ जब उनसे पूंछा गया कि बिलासपुर – कटनी रेल खंड से कोई भी सीधी ट्रेन मुंबई के लिए नहीं है इसके लिए क्या प्रयास करेंगे, इस पर कहे कि हर पॉइंट टू पॉइंट से गाड़ियाँ देना मुश्किल होता है अभी हमारा लाईन कैपिसिटी बहुत बड़ी समस्या है तीसरी लाईन का काम चल रहा है, अभी बिलासपुर से पेंड्रा सेक्शन था उसमें भी दो – तीन ब्लाक सेक्शन सिंगल लाईन ही थे, वो काम अब पूरा हो गया है सी आर निरीक्षण भी हो चुका है हम 4 फरवरी को वो कम शुरू करके फरवरी के अंत तक पूरा कर देंगे और पूरा का पूरा डबलिंग हो जाएगा, अभी जो दिक्कत आ रही है वो समाप्त हो जायेगी और आप लोग जो अतिरिक्त गाड़ियां मांग रहे हो वो तभी हो पायेगा जब तीसरी लाईन का निर्माण हो जाएगा, अभी हम लोग की प्राथमिकता माल गाडी है क्योंकि कोयला पावर हाउस को भेजना रहता है, आपकी मांग को देखते हुए तीसरी लाईन को स्वीकृत किया गया है काम चालू है एक – दो साल में जब काम पूरा हो जाएगा तब निश्चित रूप से गाड़ियां मिलेंगी, वहीँ सभी ज्ञापन के बारे में कहे कि हमको मेमोरेंडम मिले हैं शांति से जाकर पढेंगे और अधिकतम पूरा करने की कोशिश करेंगे |

अब देखना होगा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर का उमरिया दौरा जिले के लिए कितना लाभदायक साबित होता है |

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here