Home राज्य कलेक्टर एस पी ने सायकल चला कर मतदाताओं को किया जागरुक –...

कलेक्टर एस पी ने सायकल चला कर मतदाताओं को किया जागरुक – सुरेन्द्र त्रिपाठी

490
0

उमरिया 20 अप्रैल – जिला मुख्यालय में जिले के कलेक्टर और एस पी की अगुवाई में निकाली गई मतदाता जागरूकता सायकल रैली, शहडोल संसदीय क्षेत्र में होने वाले 29 अप्रैल के मतदान के लिए लोगों से अपील की गई कि शत प्रतिशत करें मतदान |

उमरिया जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद स्टेडियम में जिले अधिकारी और बच्चे एकत्रित होकर जिला निर्वाचन अधिकारी के हाथों शपथ लिए कि 29 अप्रैल को होने वाले मतदान में हम सब लोग मतदान करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे कि आप भी मतदान करें | शपथ के बाद जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और एस पी सचिन शर्मा पूरे नगर में सायकल चला कर लोगों को सन्देश दिए कि लोक सभा के लिए 29 अप्रैल को होने वाले मतदान में सभी लोग अपनी सहभागिता निभाएं और मतदान अवश्य करें | इस बारे में एस डी एम बांधवगढ़ नीलाम्बर मिश्रा बताये कि कलेक्टर साहब और एस पी साहब ने उसका नेतृत्व किया है सी ई ओ साहब ने झंडी दिखाई है, इसका उद्देश्य यह था कि अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें कि 29 अप्रैल को मतदान करें और इस लोक तंत्र को सफल बनायें इसी परिप्रेक्ष्य में सभी जिला अधिकारी और सभी स्कूल कालेज के बच्चे सम्मिलित हुए और ऐसे छात्र भी सम्मिलित हुए जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है पहली बार मतदान करेंगे इस तरह लगभग 300 की संख्या में हमारी रैली रही |

हलाँकि जिले के कलेक्टर और एस पी तो सायकल चला कर मतदान प्रतिशत बढाने का सन्देश दिए लेकिन उनके आगे चलते ही जिले के बहुत से अधिकारी पीछे से नदारद हो गए रैली में मात्र जिले के कलेक्टर और एस पी के साथ बच्चे ही नजर आये |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here