Home क्राइम साम्हर के शिकारी पकड़े गए – सुरेन्द्र त्रिपाठी

साम्हर के शिकारी पकड़े गए – सुरेन्द्र त्रिपाठी

504
0

उमरिया 01 जनवरी – जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा रेंज के खितौली बीट के ग्राम बम्हौरी के नजदीक बफर जोन में नए वर्ष की पार्टी मनाने के लिए 31 दिसम्बर को लगभग साढ़े चार बजे शाम कमल पुत्र शिवलाली बैगा, राम प्रसाद पुत्र पुसऊ बैगा और सुखचैन पुत्र दुखी लाल बैगा मिल कर डेढ़ से दो वर्ष के बीच के साम्हर के बच्चे का अवैध शिकार कर पार्टी की तैयारी में जुटे थे तभी किसी ने रेंजर रमेश मरकाम को सूचना दिया । रेंजर रमेश मरकाम बताए कि सूचना पर तत्काल अमल करते हुए डिप्टी रेंजर रवि महोबिया, वन रक्षक पुरुषोत्तम बर्मन, केशरी प्रसाद, कृष्ण पुरी गोस्वामी, ललन जैसवाल और अजय सिंह क्षत्री के साथ मौके पर पहुंच कर तीनो अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर अदालत में पेश किए जहां से जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि जब से फील्ड डायरेक्टर मृदुल पाठक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का प्रभार लिए हैं तब से टाइगर रिजर्व कुप्रबंधन का शिकार हो गया है और आये दिन अवैध शिकार की घटना होना और वन्य जीवों की मौत आम बात हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here