बच्चों को पाकर परिजनों के चेहरे खिले
उमरिया – जिले के मानपुर थाना परिसर में मंगलवार की सुवह कुछ व्यक्ति रोते बिलखते पहुंचे और थाना प्रभारी को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे छोटे छोटे तीन नाबालिक बच्चे कल शाम से कहीं खो गए हैं जिनका कहीं पता नही चल रहा है परिजनों ने पूंछतांछ में बताया गया कि उक्त तीनो लापता नाबालिग बच्चों का क्रमशः नाम अवधेश सिंह गोड़ पिता अभिमान सिंह गोड़ ग्राम पंचायत लखनौटी थाना मानपुर एवं अभय सिंह गोंड पिता द्वारिका सिंह गोंड़ निवासी ग्राम पंचायत झाल थाना इंदवार तथा इसी का सगा भाई अंकित सिंह पिता द्वारिका सिंह गोंड़ ग्राम पंचायत झाल थाना इंदवार हाल मुकाम मानपुर है।

बताया जाता है कि मानपुर नगर के गौतमान मोहल्ले के पास स्थित हनुमान मंदिर के सामने वाली गली में उक्त तीनों गुमसुदा नाबालिक बच्चे अपने परिजनों के साथ किराये के माकान में रह रहे थे की अचानक 13 मार्च 2023 दिन सोमवार की शाम को तीनो नाबालिग बच्चे रहस्यमय तरीके से लापता हो गये, जिनकी काफी खोज ख़बर परिजनों द्वारा की गई लेकिन लापता नाबालिको का कहीं भी पता सुराग नहीं चल सका किसी भी अप्रिय घटना से घबराए नाबालिक के परिजनों ने मानपुर थाना पहुंच कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ने आश्वासन देते हुए परिजनों को बताया कि जल्द से जल्द गुमसुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। टी आई द्वारा तत्काल क्षेत्र के सभी मुखबिरों को सचेत करते हुए गुमसुदा बच्चों की फ़ोटो को वायरल किया एवं थाना के सम्पूर्ण क्षेत्र की विधिवत जानकारी रखने वाले आरक्षक आदर्श सिंह बघेल को बच्चे ढूंढ निकालने की जिम्मेदारी सौंपी गई जो चंद घण्टों में ही उक्त तीनों बच्चों को सकुशल बरामद करते हुए थाना प्रभारी के समक्ष पेश कर दिये। परिजनों को थाना बुला कर उक्त तीनों बच्चों को सौंप दिया गया। मानपुर टी आई सुन्द्रेश सिंह मेराबी ने बताया कि उक्त तीनों बच्चे नगर में किसी कार्यक्रम में पहुंच गए थे जहां उन्होंने खाना पीना खाया और ज्यादा रात हो जाने के कारण वहीं किसी कोने में सो गए थे, सुवह जब उठे तो वह अपने निवास वाले कमरे का रास्ता भटक गए और पैदल चलते चलते सोन नदी पार कर ग्राम मसीरा के आगे निकल रास्ते रास्ते तीनो बालक जा रहे थे जिसकी भनक लगते ही आरक्षक आदर्श सिंह मौके पर पहुंचे और नाम पता पूंछ कर फ़ोटो मिलान करने के पश्चात उक्त तीनों बच्चों को थाना ले आये जहां परिजन बच्चों को पा कर बेहद खुश हुए और मानपुर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किये।