मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर सामुदायिक भवन में हुआ रंगारंग कार्यक्रम
उमरिया 1 नवम्बर – जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर जिले के कलेक्टर द्वारा एस पी उमरिया, बांधवगढ़ विधायक एवं नागरिकों की मौजूदगी में बच्चों को ईनाम वितरित किया गया तो वहीं कार्यक्रम के शुरुवात में दीप प्रज्वलित किया गया, और बच्चों के द्वारा मध्य प्रदेश गान की मनमोहक प्रस्तुति दी गई तो वहीं जीशान सिद्दीकी द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, ममता सिंह और शेख असलम द्वारा भी प्रस्तुति दी गई, इसके बाद प्रदेश से आयोजित कार्यक्रम का लाइव देखा गया। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बनाये गए मिट्टी के दिए भी बिक्री के लिए रखे गए। कुछ लोगों ने दिया भी खरीद कर उनको प्रोत्साहित किया। स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम देख कर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।