Home ख़बरे हटके 6 साल से गुमशुदा मनीष सिंह घर लौटा

6 साल से गुमशुदा मनीष सिंह घर लौटा

361
0

NGO अपना घर आश्रम – पाली (राजस्थान) का सद्प्रयास

उमरिया – जिले के पाली थाना क्षेत्र ग्राम बड़वाही का मनीष सिंह पिता बुद्धिमान सिंह 6 वर्षों पूर्व घर से कहीं चला गया था काफी तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला परिजन हताश हो गए थे।
परंतु राजस्थान के पाली एन जी ओ संस्था “अपना घर आश्रम” जो ऐसे गुमशुदा पीड़तों की मानव सेवा का पुण्य कार्य करती है नवम्बर 2022 में उन्हें पाली राजस्थान में सड़कों पर भटकते बदहाल स्थिति में मनीष सिंह मिला जिसे एन जी ओ के समाज सेवी अजय लोढ़ा अपना घर आश्रम ले गए।

गुमशुदा मनीष सिंह

उसकी मानसिक स्थिति ठीक होने पर उससे उसका नाम पता आदि पूंछा परन्तु वह कुछ भी सही नही बता सका, लगातार हफ़्तों तक प्रयास में उसने अपना नाम छोटे भाई का नाम गांव का अधूरा नाम कुछ कुछ बोल सका, लगातार महीने भर की कोशिश के बाद सारी जानकारी उमरिया निवासी रजनीश सिंह एवम पाली के वरिष्ट पत्रकार डॉ. प्रेमसोनी से सम्पर्क कर जानकारी साझा की, तथा गूगल में पता डाल कर मध्यप्रदेश के उमरिया के ग्राम बड़वाही को सर्च कर पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद सिन्हा का नम्बर तलाश कर उनसे संपर्क किया, जिसमें जानकारी थाना पाली के एस डी ओ पी डॉ. जितेंद्र जाट और टी आई पाली स्टाफ के लोगों ने अपना गुमशुदा रजिस्टर देखा, कोई गुम इंसान रिपोर्ट न होने के बाद भी ग्राम पंचायत बड़वाही में सरपंच तक पहुंचकर सरपंच श्रीमती निर्मल सिंह से सूचना के संदर्भ में सहयोग प्राप्त किया, जिसमें वर्ष 2017 से मनीष सिंह पिता बुद्धिमान सिंह के गुम हो जाने की बात पता चली और बड़वाही सरपंच ने अपना प्रमाण पत्र लिखकर दिया, जिसे लेकर बुद्धिमान सिंह और उनका छोटा बेटा प्रकाश पाली (राजस्थान) के अपना घर आश्रम में अजय लोढ़ा से मिले और आज 25 मार्च को मनीष सिंह जो 6 साल से गुमशुदा था अपने पिता छोटे भाई के साथ अपने घर बड़वाही जिला उमरिया म प्र वापस आ रहे है।

Previous articleसहकारिता के माध्यम से लिखी जाएगी विकास की इबारत
Next articleहत्‍यारों को आजीवन कारावास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here