Home ख़बरे हटके जंगल मे मिला तेंदुए का शव, बाघ से लड़ाई में हुई तेंदुआ...

जंगल मे मिला तेंदुए का शव, बाघ से लड़ाई में हुई तेंदुआ की मौत

61
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 11 सितम्बर – जिले के पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसपुर मार्ग से लगे जंगल मे एक 4 वर्षीय तेंदुए का शव आज मिला है। वन विभाग के कक्ष क्रमांक आर 578 मुनारा क्रमांक 33 के समीप कल रात एक बाघ व तेंदुए के बीच लड़ाई हुई जिसमें तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग के एसडीओ आर एल शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है, और प्रथमदृष्टया बाघ और तेंदुए की आपसी लड़ाई में तेंदुआ की जान गई होगी क्योंकि वहीं पर गीली मिट्टी में खरोंच के निशान और बाघ के पंजों के निशान मिले हैं जिससे आपसी लड़ाई ही प्रतीत होती है बाकी पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। गौरतलब है उक्त एरिया में लंबे समय से बाघ का मूवमेंट बना रहता है।

Previous articleकोरोना ने ली तीसरी जान, झिरिया मोहल्ला निवासी युवक की मौत, नही थम रहा कोरोना का कहर
Next articleनही सुधर रहे अस्पतालों के हालात, कोरोना पेशेंटों की जान से हो रहा खिलवाड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here