आते ही छा गए नए कलेक्टर उनके इस अनोखे अंदाज की कर रहे हैं लोग जमकर तारीफ सोशल मीडिया पर भी छा गए।
उमरिया – जिले के नवागत कलेक्टर आते ही जिले का भ्रमण कर हर स्थितियों का जायजा लेने लगे। उसी कड़ी में भ्रमण के दौरान दल बल के साथ पहुंच गए पाली के कन्या शिक्षा परिसर में जहाँ उनका एक अनोखा अंदाज देखने को मिला जिसकी लोग तारीफ करते हुए थक रहे हैं लगातार चारों तरफ तारीफ हो रही है।
दरअसल नवागत उमरिया कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिए हैं। बिरसिंहपुर पाली के कन्या शिक्षा परिसर मे अचानक पहुंच कर छात्राओं से बात करने लगे तभी एक छात्रा ने उनका नाम पूछ लिया और उन्होंने अपना नाम बुद्धेश कुमार वैद्य बताया और छात्राओं से दुबारा कहलवाया फिर पूंछा नाम याद हो गया तो छात्राओं ने कहा जी सर, तब कलेक्टर बोले बुद्धू वाला बुद्धेश, फिर क्या था सभी ने जमकर ठहाके लगाए और सभी बच्चों के साथ कलेक्टर भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं। बाद में उन्होंने छात्राओं से कहा आप लोग मन लगा कर पढ़ाई कीजिये। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है।
वहीं उनका यह अनोखा अंदाज देखकर लोग भी उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि काफी दिनों बाद उमरिया जिले में कोई ऐसे कलेक्टर आए हैं जिनकी लोग शुरू से ही सराहना कर रहे हैं। उनके इस अंदाज ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।