उमरिया – जिले के संजय गांधी ताप विद्युत गृह मंगठार के लिए बनाये गए जोहिला डैम के चार गेट को खोल दिया गया है, जहा 2 – 2 मीटर खोलकर छोड़ा गया है पानी।
दरअसल यह मनमोहक दृश्य उमरिया जिले का है जहां जोहिला डैम के गेट खोल दिए गए हैं जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र के लोगों को किसी पर्यटन स्थल जैसा नजारा देखने को यहां मिल जाता है, पता लगते ही दूरदराज से लोग इस मनमोहक नजारे को आत्मसात करने यहां पहुंच जाते हैं। आपको बता दें कि जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है और संजय गांधी ताप विद्युत गृह के जोहिला डैम में भी पानी की आवक अत्यधिक होने के कारण इसके चार गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है।
वही मिली जानकारी के अनुसार जोहिला डैम के 4 गेट को 2 – 2 मीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। जहां जिले में पिछले 24 घंटों में 87.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी एच एस नामदेव ने बताया कि डैम के चार गेट खोले गए हैं। सभी गेट 2 – 2 मीटर खोलकर पानी को छोड़ा जा रहा है। 1133 क्यूबिक लीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है।