हाथियों का होगा डी एन ए टेस्ट
उमरिया 20 सितम्बर – जिले के बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथियों के डीएनए, टाईगर एस्टीमेशन के दौरान एकत्र किए जायेगे हाथियों के लीद के सेम्पल, पहली बार गणना मे गजराज भी शामिल, डीएनए से होगी हाथियों की अपनी अलग पहचान।
बाघों का गढ़ यानि बांधवगढ में टाईगर एस्टीमेशन 2022 हाथियों के लिए खास रहने वाला है जी हां सही सुना आपने इस बार अखिल भारतीय बाघ गणना के दौरान न सिर्फ बाघ व दूसरे वन्यजीवों की गिनती होगी बल्कि गणना की सूची से हमेशा बाहर रहने वाले जंगली हाथियों को भी इसके दायरे में लाकर गजराजों की सही संख्या का अनुमान लगाया जायेगा, खास यह है कि गणना के दौरान हाथियों का डीएनए टेस्ट भी होगा जिसके लिए सर्वे टीम हाथियों के गोलस यानि मल के सेम्पल कलेक्ट करेगी जिसे डीएनए जांच के लिए लैब भेजा जायेगा, बांधवगढ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक विसेन्ट रहीम का कहना है कि डीएनए टेस्ट हो जाने से हाथियों की अपनी अलग पहचान तो होगी ही साथ ही बीमारी के समय उनके इलाज और में भी खास मदद मिलेगी, गौरतलब है कि इस समय बांधवगढ में 14 पालतू गजराजों के साथ ही उड़ीसा व छत्तीसगढ़ से आये तकरीबन आधा सैकड़ा जंगली हाथियों का डेरा है। जो कि करीब दो साल से बांधवगढ के जंगल को बसेरा बना रखे हैं।

