सुरेन्द्र त्रिपाठी

ब्रह्माकुमारियों ने बांधा कलेक्टर, एस पी पीटीएस, एडिशनल एस पी सहित आरक्षकों को राखी
सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बहनों की सुरक्षा का दिलाया संकल्प
उमरिया 22 अगस्त – रक्षा बन्धन के पवित्र पर्व पर स्थानीय शांति मार्ग उमरिया स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग मेडिटेशन केन्द्र, ब्रह्माकुमारी आश्रम की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन व ब्रह्माकुमारी रिया बहन के साथ भ्राता एस कुमार के द्वारा जिले के लोकप्रिय कलेक्टर भ्राता संजीव श्रीवास्तव को सपरिवार सहित कलेक्टर निज निवास पर परमपिता परमात्मा शिव बाबा का रक्षा सूत्र, राखी बांध कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जिले में सुख शांति अमन चैन की कामना की, वहीं जिला मुख्यालय स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र की पुलिस अधीक्षक डॉ लक्ष्मी कुशवाह के दिशा निर्देश पर पी टी एस उप पुलिस अधीक्षक लेखराम सिंह व मोहम्मद इसरार मंसूरी, उप पुलिस अधीक्षक पी टीएस के मुख्य आतिथ्य व राजयोगनी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन की अध्यक्षता व थान सिंह धुर्वे आर आई के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में माँ सरस्वती के तैल चित्र पर रोली वंदन व पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात राजयोगनी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन ने उप पुलिस अधीक्षक सहित आरक्षक भाइयों को ज्ञान स्मृति का तिलक लगा रक्षा सूत्र बांध कर मुंह मीठा करा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी को शुभकामनाएं देते हुए बहनों की सुरक्षा का वचन दिलाया, उप पुलिस अधीक्षक द्वय ने कहा कि आप ब्रह्माकुमारी बहनों के आगमन से किसी भी भाई की कलाई सूनी नही रह सकती आप की संस्था द्वारा किये गए कार्य सराहनीय हैं, इससे जिले वासियो को सबक लेना चाहिए कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था प्रवक्ता भ्राता एस कुमार ने किया।

